Girlfriend boyfriend jokes in Hindi
Boy:-मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता मेरे घर
वाले नहीं मान रहे हैं
Girl:-तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं??
Boy:-एक पत्नी और दो बच्चे
Teacher Student jokes in Hindi
टीचर: अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
स्टूडेंट: चुपचाप कंबल ओढ़कर सो ही जाना चाहिए क्योंकि
आप रजनीकांत तो हैं नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे।
Pakistan jokes in Hindi
सोनू निगम : सुबह -सुबह मेरी नींद आज़ान से खुलती है
पाकिस्तानी : खुशनसीब हो भाई जान , हमारी तो बम
धमाके से खुलती है 😂😝😂
![]() |
Jokes in Hindi |
Girls jokes in Hindi
कुछ लड़कियां इतना
लिप्स्टिक लगाती है कि
मानो अगर वो ताजमहल को
चुम ले तो लाल किला बना दे।
Funny jokes in Hindi
दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला
तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा
इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई
Baap Beta jokes in hindi
बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी - वो कैसे बेटा?
बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी।
Funny Chutkule in Hindi
सुना है सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
बस तो आज कमरे में सिगरेट जला कर रखूंगा…
सारे मच्छरों के फेंफड़े खराब कर दूंगा।
चुटकुले
डिंपी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें
पूरी करते थे
सिंपी-और अब??
डिंपी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं
Train Jokes in Hindi
याद है उस ट्रेन की धक्का मुक्की से
जब एक हंसीन लड़की से टकराए थे,
वो बोली जानवर हो क्या ?
हम बोले जान तो तुम हो
हम तो वर है।
America jokes in Hindi
बाप:-बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने
पैरों पर खड़े हो जाते हैं
बेटा:-लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा
भागने भी लग जाता है