मां बनी चाची।। हिंदी कहानी।। Hindi story

Hindi Story ,hindi me kahani,hindi ki kahaniya,ma bani Chachi,ma beta story, kahaniyan,hindi kahani,viral stories,viral story 


एक 25 साल के राहुल को कुछ 

सामान खरीदना था वह सुपर 

मार्केट गया।राहुल सुपर मार्केट 

में दाखिल हुआ ।


वह अपने जरूरत के सामान 

खरीद ही रहा था कि उसे 

महसूस हुआ कि कोई औरत 

बहुत समय से उसका पीछा 

कर रही है ।

मां बनी चाची
मां बनी चाची Hindi Story 


मगर वह इसे नज़रअंदाज़ 

करके फिर से अपने सामान 

खरीदने लग गया


लेकिन वह औरत लगातार 

उसका पीछा कर रही थी,


अब राहुल से रहा नही गया।


राहुल अचानक उस औरत की 

तरफ मुड़ा और पूछा, माँ जी 

सब ठीक तो है ?


औरत बोली बेटा आपकी शक्ल 

मेरे  बेटे मनोज से बहुत ज्यादा 

मिलती जुलती है ।


मैं ना चाहते हुए भी आपको 

अपना बेटा मनोज समझते 

हुए आपके पीछे चल पड़ी।

तुम्हारे मुंह से मां जी सुन कर 

मेरे दिल में एक खुशी के लहर 

दौड़ पड़ी है औरत के यह कहते 

कहते आँखों से आँसू बहने शुरू 

हो गये।


राहुल कहता है कोई बात नहीं 

माँ जी आप मुझे अपना बेटा 

मनोज ही समझिए।


वह औरत बोली कि बेटा क्या 

आप मुझे एक बार फिर माँ जी 

कहोगे ताकि मेरे दिल को सकून 

मिल जाए फिर राहुल ने ऊँची 

आवाज़ से कहा,


जी माँ जी


पर उस औरत ने ऐसा बर्ताव 

किया जैसे उसने सुना ही ना हो, 

राहुल ने फिर ऊंची आवाज़ में 

कहा जी माँ जी.... ।


औरत ने मां जी शब्द सुन कर 

राहुल  के दोनों हाथ पकड़ कर 

चूमे और उसे अपने गले लगा 

लिया और अपने आंखों से बहते

 हुए आंसू रोक कर वहा से चली

 गई 


राहुल को यह देख कर उसे भी 

रोना आ गया और उसकी आखों 

से भी आंसू  बहने लगे


वह अपनी शॉपिंग पूरी करे बगैर 

ही वापस चल दिया।


लेकिन जैसे ही वह सुपर मार्किट 

के काउंटर पर पहुँचा तो कैशियर 

ने 15 हज़ार का बिल थमा दिया.... 

नौजवान ने पूछा 15 हज़ार कैसे ?


कैशियर ने कहा 2000 रूपए का 

बिल आपका है ।


और तेरह हजार बिल आपकी माँ 

के हैं, जो मां जी आपके साथ 

आए थे।


उस दिन के बाद से वह अपनी 

मां को चाची कहता है।


в