एक आदमी की भयंकर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान
उसे अमृत देते हैं,
लेकिन वो मना कर देता है, मुझे नही चाहिए..!
भगवान ने पूछा - क्यों वत्स, अमृत क्यों नहीं पी रहे..?
आदमी ने जवाब दिया - अभी-अभी गुटखा खाए हैं प्रभु,
कैसे थूक दें..!
Today Funny jokes |
पड़ोसन ने फ्रिज की लाइट चालू ना होने पर
मुझे बुलाया,☺️😋
मैंने 4 घंटे कलाकारी की और लाइट चालू हो गई पर
अब फ्रीज ठंडा नहीं हो रहा
🙈🙈🙈
कुछ लोग तो इतनी शराब पी लेते हैं कि
मच्छर भी उनका खून पी लेने के बाद
लड़खड़ाने लगते हैं...!
नेता जी किसानों से मिलने गए...
नेता- ये आपके पैर खेत में
गंदे क्यों हो जाते हैं...?
किसान- साब मिटटी है न खेत में इसलिए
नेता जी - चिंता मत करो, हमारी सरकार आई
तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे...
किसान अभी तक बेहोश है.!
यह भी देखे