दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा...
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं...?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं...!!!
दादी पोता जोक्स |
पप्पू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर
के पास दिखाने ले गया...
डॉक्टर - मुंह खोलो दादी...
दादी - तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है...!
बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना...!!!
मम्मी- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा….?
बेटा- स्केटिंग दूंगा….!
मम्मी- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का
क्या करेंगी….?
बेटा- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर….
मुझे भागवत गीता दी थी…..!
बताओ मै भागवत गीता का क्या करता….!