मैंडम वो लड़की बिगड़ी हुई है किसी लड़के ।। मजेदार जोक्स और चुटकुले

Daru Jokes

तीन दोस्त दारू पीते समय

पहला दोस्त- यार हम बुलेट से लद्दाख चलेंगे

दूसरा दोस्त- हां भाई बिल्कुल चलेंगे

तीसरा दोस्त- लेकिन यार हमारे पास तो साइकिल भी नही है

पहले दोनों दोस्त-हमें पहले ही पता था दगाबाज तू दारू पी 

ही नहीं रहा है तु बस नमकीन खा रहा है


भिखारी फनी जोक्स

भिखारी सुरेश से – मैं ऐसा वैसा भिखारी नहीं हूँ। 

मैंने पैसे कैसे कमाए पर 50 पुस्तक लिख रखी है।

सुरेश– तो फिर तुम रोज भीख क्यों मागते हो?

भिखारी – वह इसलिए क्योंकि यह उन 50 किताब 

में बताया गया सबसे सही और आसान तरीका है।


टीचर स्टूडेंट फनी जोक्स

मास्टरनी जी ने रमेश से पूछा भारत के गवर्नर का नाम बताओ?

रमेश बोला: मुझे नहीं पता मैडम

मास्टरनी जी: अरे वही जिनका नोटों पर हस्ताक्षर होता है

रमेश: अच्छा मैडम वही सोनम गुप्ता, जो बेवफा है।


Baap beta Funny jokes

लड़की वाले लड़के को देखने आ रहे थे

पिता- लड़के वाले आयेंगे उनके सामने लंबी लंबी फेंकना

बेटा- ठीक है पिता जी

लड़की वालों के आते ही

बेटा- पापा बाइक की चाबी देना

वो हवाई जहाज धूप में खड़ा है अंदर कर देता हूं


Madam students Funny Jokes

इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे

टीचर -वो लड़की देखो सबसे हंस कर बात कर रही 

इसमें लड़की क्या है

मैंडम वो लड़की बिगड़ी हुई है किसी लड़के के चक्कर 

में बुरी तरह फंस गई है

Latest-funny-jokes-and-chutkule
Latest Funny jokes and chutkule

Pappu Funny jokes and chutkule

पप्पू 25 रुपये का चेक लेकर एनजीओ, गया और 

बोला मुझे दान करना है।

एनजीओ वाले ने चेक ले लिया और पप्पू को वापस 

लौटाते हुए बोला–इस पर आपके साइन कही भी नहीं हैं.

पप्पू–श्रीमान मुझे गुप्त-दान करना है।


Mast Jokes

कब्रिस्तान के आगे दो व्यक्ति बात कर रहे थे.

“कितने आराम से सो रहे हैं ये लोग”

उतने में एक मुर्दा खड़ा हो गया और बोला-

“क्यों नहीं सोएंगे, जान देकर जगह ली है!”


दारू फनी जोक्स

दारू और सिगरेट पीने वाला इंसान कभी मतलबी

नही होता क्योंकि….

जिसे अपने शरीर से ही मतलब नहीं,

वो भला किसी के बारे मे कैसे बुरा सोच सकता है


सास बहू चुटकुले

नौकरानी (बहू से)- मेमसाब, जल्दी आइए. पड़ोस की तीन

औरतें बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं

बहू बालकनी में आकर देखने लगी

नौकरानी- आप उनकी मदद करने नहीं जाएंगी

मालकिन- नहीं रहने दो! तीन ही काफी हैं!!!?..


दादा जी फनी जोक्स

90 साल के एक दादाजी मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे.

स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देखकर फूट-फूट कर रोते

हुए बोले, “योगा के चक्कर में नहीं पड़ता तो कब का

यहां पहुंच गया होता”



в