Husband wife Non Veg Jokes
अपने पति से परेशान पत्नी एक रात उठकर
जन गण मन गाने लग जाती है।
पति पत्नी से: ये क्या कर रही हो तुम?
पत्नी पति से बोलती है: एक आखिरी कोशिश
कर रही हूँ,इस पर तो पूरा भारत खड़ा हो जाता है।
Husband wife Non Veg Jokes |
Funny Husband wife jokes
पत्नी ने रात में पति को जोर से लात मारी !
पति तिलमिला उठा..और बोला
पति मुझे क्यों मारा?
पत्नी- पति जी मच्छर था और मेरे जीते जी
कोई दूसरा आपका खुन चूसे ये मुझसे बिलकुल
बर्दाश्त नहीं।
Non Veg Husband wife jokes
कहते हैं शादी की गांठ तो आसमान
में ही बंध जाती है....
आदमी तो सिर्फ ब्रा, सलवार और
पेटीकोट की गांठ खोलने के लिए जमीन पर
भेजा जाता है।
पति पत्नी जोक्स और चुटकुले
एक रिसर्च से यह..पता चला है कि
महिलायें अपने बच्चों को
तेज आवाज में इसलिये डांटती
है क्योंकि...
पतियों में खौफ बना रहे।
मैरिज जोक्स
शादीशुदा आदमी की जिंदगी गवर्मेंट
बस जैसी होती है....
दिनभर कहीं भी घूमो
लेकिन रात को डिपो में
जमा होना ही पड़ता है।