Husband wife new jokes
पत्नी मायके से फोन करती है पति को…
पत्नी- अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
पति- मेरा सारा खून तो तू पी गई,
मच्छर क्या ‘रक्त दान’ करने आएगा?
पति का अफेयर फनी जोक्स
लेडीज का दिमाग…
पति का किसी के साथ अफेर चल रहा था,
पत्नी ने पति के लिए एक ही रंग के 5 अंडरवेयर खरीदे।
पति: एक ही रंग के क्यों लिए? सब बोलेंगे मैं कभी
अंडरवेयर नहीं बदलता।
पत्नी: सब कौन?
घर की लुगाई जोक्स
जिनकी घर की लुगाई भी उनकी खुद
की नहीं सुनती..
वो भी चाहते है कि सरकार उनके
हिसाब से चले..
दुल्हन फनी जोक्स
एक बेवकूफ पति ने अपनी पत्नी से पूछा- बताओ, शादी
में दूल्हा घोड़ी की जगह गधे पर चढ़कर क्यों नहीं आता?
पत्नी ने जवाब दिया- ताकि दुल्हन एक साथ दो गधो को
देखकर बेहोश नहो जाए..
हसबैंड वाइफ मजेदार जोक्स और चुटकुले |
Marriage funny jokes
छात्र- सम्मोहन का अर्थ क्या होता है?
अध्यापक- किसी आदमी को अपने प्रभाव में वशीभूत करके
उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं.
छात्र (हंसते हुए)- नहीं सर, उसे तो शादी कहते हैं.
पति पत्नी जोक्स
पत्नी- सुनो जी मुझे शिमला घूमने का मन है,
तो कब चलेगे हम
पति- तेरा भाई 25 हजार रूपए उधारे ले गया था.
जब वो दे देगा तब चल पड़ेगे
पत्नी-मैने सुना है वहा बहुत बर्फ पड़ती है.
रहने दो नही जाते, बच्चो को ठंड लग जाएगी।
Husabnd wife jokes
पत्नी - सुनो जी, मैंने नए
डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट
धोया और वह छोटा हो
गया, अब क्या करूं?
पति - उसी डिटर्जेन्ट से नहा
भी ले... फिट आ जाएगा।