पत्नी का खौफ जोक्स
पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे…
तो समझ जाना कि ना तो सब्जी में दम है ……….
और ना ही सीधे बोलने का दम है..
😝😝😝😝😝😝😝
Funny Hindi Jokes on Husband Wife |
Husband wife funny jokes
विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने
वाला सबसे बड़ा झूठ इनसे पूछना पड़ेगा
और विवाहित पुरुषों द्वारा बोला जाने
वाला सबसे बड़ा झूठ उससे क्या पूछना !!
😜 😜😂😂😂😂😂😝😜
पति पत्नी चुटकुले
पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी
करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके
कर्मों का फल मिलना ही था.
😂😂😂😂😝😜😛
न्यू पति पत्नी जोक्स
मुझे कुछ लोगों की एक बात बिलकुल
पसंद नहीं.. ज़ब वाइफ ने “एकबार” कह
दिया कि वो 5 मिनीट में तैयार हो जायेगी तो..
उसे “हर आधे घंटे में” रिमाइंड कराने की क्या
ज़रूरत है!!
😜😂😂😂😂😂😂😂😝😜😛
पति पत्नी प्यार जोक्स
पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय
बनाने को उठा.. किचन में गया,
फिर ध्यान आया..कि वो तो मायके गयी है.!!
ये प्यार है….. या उसका खौफ..??
😜😜😜😜😜😂😂😂😂😂
पति पत्नी और डॉक्टर जोक्स
रमेश अपनी बीवी को मार रहा था..
एक आदमी ने पूछा क्यों मार
रहे हो?
रमेश- डॉक्टर ने कहा है, इसको
दवाई अच्छे से कूट कर देनी है।
😂😂😂😂😂😝😜
पति बीवी जोक्स
पति पत्नी दोनो कार ऐक्सिडेंट में
गुज़र गए
पति “भूत “बना और बीवी बनी
"चुडैल"
कुछ समय बाद दोंनो मिले
बीवी-" कितने अलग लग रहे हो भूत
बनकर ।"
पति-"पगली तू तो बिलकुल नहीं
बदली
😂😂😂😂😂😝😜
चुटकुले पति पत्नी झगड़े
बीवी को भले ही लाख रुपये
का मोबाइल लाकर दे दो,
लेकिन पति के दस हज़ार वाले
मोबाइल में पता नहीं क्या
ढूंढती रहती है
😂😂😂😂😂😝😜
पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फोर व्हाट्सएप
पत्नी मायके से-कैसे हो
पति - ठीक हूं
पत्नी- जब मेरी याद आती है तो
क्या करते हो
पति - तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम केसर
पिस्ता या अमूल नट्स खा लेता हूं
और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो
पत्नी- मैं भी 'रॉयल स्टेज'का
क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर
एक रजनीगंधा खा लेती हूं
😂😂😂😂😂😝😜
हसबैंड वाइफ के चुटकुले
दोस्त - यार मेरी बीवी
गुस्सा बहुत करती है...!
दूसरा दोस्त - मेरी भी पहले करती थी,
पर अब नहीं करती है...!
पहला दोस्त - तुमने क्या इलाज किया...?
दूसरा दोस्त - एक दिन वो गुस्से में थी
तो मैंने कह दिया कि बुढ़ापे में
गुस्सा आ ही जाता है...!
बस वो दिन है और आज का दिन, गुस्सा तो दूर,
वो अब तो तेज आवाज में भी बात नहीं करती...!
😂😂😂😂😂😝😜