Hindi Jokes on Santa Banta
Santa कार धो रहा था...
तभी पास से आंटी गुजरी
और पूछा- “कार धो रहे हो?"
संता- नहीं पानी दे रहा हु,
शायद बड़ी होकर
बस बन जाये...
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
Latest Santa-Banta Jokes in Hindi
संता नौकर से-ज़रा देख तो
बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर-बाहर तो अँधेरा है !
संता-अरे तो टॉर्च जलाकर
देख ले कामचोर।
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
संता बंता जोक्स और चुटकुले |
संता ने राह चलती लड़की को किस कर दिया.
जज- तुम्हें 1000 रूपये की सजा दी जाती है.
संता- मैं एक और किस कर लूं क्या?
जज(गुस्से में)- क्यों?
संता- अरे मेरे पास छुट्टे नहीं हैं ना
2000 का ही नोट है.
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
हिंदी में संता बंता चुटकुले
संता और बंता दोनों भाई एक
ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा
का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे
नक़ल मारी है, इसीलिए।
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
Jokes on Santa Banta
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस - कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता - पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
Funny Santa Banta Jokes
संता नोकरी के लिये इंटरव्यू देने गया...
बॉस क्या काम कर लोगे ?
संता सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूँ,
डर लग रहा है इंटरव्यू में...
बॉस अरे डरो नहीं,
मुझसे बिलकुल अपने दोस्त की तरह बात
करों तूम...
सांता ओ तेरी...
मैं तो फालतू का डर रहा था.
और बता साले... भाभी कैसी है.....
बच्चे मजे में...?
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
Santa Banta New Jokes
संता - "यार, जब तुझे गर्मी
लगती है तो तू क्या करता है
?"बंता - “एसी के सामने बैठ
जाता हूँ ... "संता - “और जब
बहुत ज्यादा गर्मी लगती है
तब ?"बंता - "तब एसी को
ऑन कर लेता हूँ !"
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
Santa Jokes
संता एक बैंक में खाता खोलने
गया.फॉर्म में एक जगह लिखा था-
"बताइये, हमारे बैंक में आपको क्या
खास लगता है जिसकी वजह से आप
हमारे यहाँ खाता खोलना चाहते हैं
..."संता ने उस कॉलम में लिखा-
"Your receptionist,
REETA."
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
Santa Comdey Jokes
संता घर पहुंचा तो नौकर ने बताया
"थोड़ी देर पहले आपके जिगरी
दोस्त का फोन आया था."संता
"तूने कैसे जाना वो मेरा जिगरी
दोस्त है ?"नौकर - "उन्होंने कहा
था कि वो 'कमीना' आ जाए तो
उसे कहना मुझे फोन करे...."
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
Santa ki Biwi Jokes
संता कल रात घर देर से पहुंचा,
बेल बजाई पर बीवी ने
गुस्से में दरवाजा नहीं खोला
पूरी रात सड़क पर गुजार दी..
बंता फिर सुबह बीवी ने दरवाजा
खोला की नहीं
संता नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो
याद आया कि,
अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है
और चाबी तो जेब में ही थी
😝🤣😛🥰😍😘😂😜
Santa Sim Card Jokes
संता ने डबल सिम वाला मोबाइल खरीदा
तो एक नई सिम और खरीद ली.घर
जाकर संता ने अपने बेटे से कहा - "बेटे,
मैंने नया सिमकार्ड खरीदा है ... अपने
मोबाइल में ये नंबर सेव कर ले
बेटा-“ओके
पापा, कर लिया ..."संता - "किस नाम
से सेव किया बेटा ?"
बेटा - “पापा नं. 2
😝🤣😛🥰😍😘😂😜