Husband wife dirty jokes in Hindi
पत्नी: "में सिंगापुर जा रही हु वहा से आपके लिए क्या लाऊ?"
पति: "एक विलायती लडकी ले आना"
पत्नी बिना कुछ कहे ही सुन कर चली गइ कुछ दिनों बाद जब वह
सिंगापुर से वापस आई
पति: "मैने जो चीज मंगवाई थी वो लेकर आई क्या ?"
पत्नी: "हा जी पतिदेव लेकर आयी हु बस आपको 9 महीने का
इंतजार करना है
Husband wife dirty jokes in Hindi |
Best Husband wife funny jokes in Hindi
पत्नी – तुमने शादी से पहले क्यू नही
बताया के तुम्हारी रानी नाम की
एक और पत्नी भी है….?? 😭
पती – बताया तो था तुम्हे
रानी की तरह रखूँगा
Husband wife funny jokes
पत्नी : डार्लिंग, सुनते हो,..
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी ..
आपका एक दोस्त
मेरे हुस्न कि तारीफ करता है..!!
पति : उस्मानभाई होगा..
पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है..!
Pati patni Jokes in Hindi
पती-पत्नी चाय पीने के साथ साथ अखबार पढ़ रहे थे।
पत्नी को अखबार में एक खबर दिखी तो उसने पति से कहा,
‘अखबार में आया है कि एक 75 साल के कुंवारे बूढ़े ने शादी कर
ली।'
पति ठंडी सांस भरते हुए बोला....
‘उसने ने लगभग अपनी पूरी जिदंगी अच्छी समझदारी दिखाई पर
बुढ़ापे में आकर बेवकूफी कर ही दी!'
😜
पति पत्नी जोक्स और चुटकुले
मोस्ट जेहरीला मेसेज -
संता - ' देख वह सांप तेरी बीवी को काट रहा है... '
बंता - ' अबे वो काट नहीं रहा,
उसका जहर खतम हो गया है और वह जहर की मात्रा पूरी करने
आया है...'
😜
Husband wife chutkule
पत्नी- जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?
पति- नहीं
पत्नी- क्यूँ?
पति- मैं "हनुमान चालीसा" पढ़ कर सोता हूँ।
Funny Husband wife jokes in Hindi
पति - राजा दशरथ का नाम सुना है।
पत्नी - हाँ सुना है।
पति - उनकी तीन पत्निया थी।
पत्नी - हाँ पता है।
पति - तो मैं क्या दो शादी और कर लू क्या
पत्नी - द्रोपदी का नाम सुना है।
पति - रहने दे भाग्यवान तू भी हर बात को दिल पे ले लेती है।
Comdey Husband wife jokes
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था
हे प्रभु, न्याय करो...
हे प्रभु, न्याय करो...
...हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में ...
कभी पति-पत्नी पर भी try करो
पति पत्नी जोक्स हिन्दी chutkule
पत्नी : शादी के पहले तुम मुझे हर जगह घुमाते थे !
गोवा,होटल, मूवी और न जाने कहा कहा और अब शादी हुई तो घर
के बाहर पानी के पताशे के लिए भी लेकर नही जाते।
पति : अरी भाग्यवान ! कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है ?
😜