whatsapp Jokes:I Love you तो विदेशों में बोला

डॉक्टर ने पूछा- कौन सा ग्रुप है आपका?

पप्पू- "आज़ाद परिंदे!"

डॉक्टर - अबे ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूँ

whatsapp की छठी औलाद |

🤣😄😂😊😜😝😃

whatsapp-Jokes
whatsapp Jokes


मेरे स्टेटस से किसी के दिल को

ठेस पहुंचती हैं तो

मुझे माफ किजिएगा...

दरअसल मेरा मकसद तो

"हार्ट अटैक, " देने का

होता हैं

🤣😄😂😊😜😝😃


जज:- तुमने पुलिस

ऑफिसर की जेब में

माचिस की जलती हुई

तीली क्यूं रखी??

पप्पू:- उसने ही कहा था,

जमानत करवानी है तो

पहले जेब गर्म करो!!

🤣😄😂😊😜😝😃


पप्पू: ग़रीब है साहब!!!

चटनी बासी रोटी खाते है!

टी टी: टिकट दिखाओ?

पप्पू: ग़रीब आदमी हैं साहब

साग दाल रोटी खाते हैं!

टी टी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं!?

पप्पू: बड़े आदमी हो साहब खाते होगे

🤣😄😂😊😜😝😃


पप्पू के घर में आग लग गई.

पप्पू ने आग बुझाने के लिये फूक

मारी तो पप्पू का पाद निकल गया.

पप्पू ने दोबारा फूक मारी फिर से

पाद निकल गया.

पप्पू गुस्से में अपना पिछवाडा

आग की तरफ घुमा कर बोला

ले तू ही बुझा ले

🤣😄😂😊😜😝😃


I Love you तो विदेशों में बोला

जाता है हमारे यहां तो कहते हैं

काट के कलेजा दिखा देंगे मम्मी से

तुमको मिला देंगे

🤣😄😂😊😜😝😃


पत्नी। : सुनो जी....सोमवार खरीदारी,

मंगल को होटल प्रोग्राम,

बुध को लाँग ड्राइव पर,

गुरुवार चायनीज रेस्टॉरेन्ट,

शुक्रवार मूवी देखेंगे,

शनीवार को पिकनिक..!!

कितना मजा आएगा ना..!!"

पति। : जरूर...और रविवार को मंदिर

जाएँगे।

पत्नी। : "क्यों ??"

पति। : भीख माँगने

🤣😄😂😊😜😝😃


आजकल के बच्चो के

हाथ से

मोबाइल छिनना मतलब

ICU के मरीज के मुह

से ऑक्सीज़न मास्क निकालने

के बराबर हैं, छटपटाने

लगते हैं

🤣😄😂😊😜😝😃


एक आदमी नदी मे डूब रहा था वो जोर

जोर से चिल्लाया गणेश जी बचाओ

गणेश जी बचाओ

गणेश जी आए और नदी किनारे नाच ने लगे।

आदमी :- प्रभु आप नाच क्यो रहै हो ।

बचाओ मुझे

गणेश जी मुस्कुराते हुए बोले तू भी तो मेरे

विसर्जन मे बहुत नाच रहा था ।

🤣😄😂😊😜😝😃


परीक्षा में सवाल आया

था....

चैलेंज किसे कहते हैं ।

पप्पू ने पूरा पेपर खाली

छोड दिया

और आखिरी पेज पर

लिखा-

अगर हिम्मत है तो पास

करके दिखाओ

🤣😄😂😊😜😝😃


रक्षा बंधन आ रहा

है सभी शादी शुदा

भाइयो के अच्छे दिन आने वाले है

बिबिया मायेके जाने वाली है...

और मोहल्ले में पुरानी सेटिंग

आने वाली है

🤣😄😂😊😜😝😃


शहर की लडकी की शादी गाँव में

हो गई।

लडकी की सास ने उसे

भैंस को घास डालने को बोला।

भैंस के मुँह मे झाग देख कर

लडकी वापस आ गई।

सास बोलीः क्या हुआ बहू?

लडक़ी बोलीः भैस अभी कोलगेट कर

रही है, माँजी |

सास बेहोश

🤣😄😂😊😜😝😃

в