मेरी होने वाली बीवी भी
किसी और के साथ कसमें
खा रही होगी
जानू अब तो हमें
सिर्फ मौत ही जुदा
कर सकती है
मेरी होने वाली बीवी भी |
हे भगवान जो लड़के
फेसबुक पर लड़कियां
बन कर बैठे हैं भगवान करे
वह सब प्रेग्नेंट हो जाए
रिश्ता पक्का होने वाला ही था
कि लड़की ने रसोई से आवाज दी।
चाय में कितनी सिटी बजाऊं?
कसम से, लड़के वाले "चलते
हैं" कहने के लिए भी नही
रुके।
जान मेरी जानेमन
599 का रिचार्ज
मेरा भूल नहीं जाना रे,
jio मेरा सिम है
नंबर तुझे दिया है,
599 का रिचार्ज
मेरा भूल नहीं जाना
वैसे तो गर्म कॉफी पीने के
बाद ठंडी आइसक्रीम खाना
ठीक बात नहीं
और हां, अगर किसी की
शादी में गए हो तो
बात अलग है
सनी लियोन
सेलिब्रिटी और राज
कुंद्रा अपराधी हम लड़कों के
साथ इतना भेदभाव
क्यों
अपनी 2 साल पहले
की फोटो देख कर
हंसने वालों
शक्ल तुम्हारी अब भी
वैसी ही है बस कैमरे की
क्वालिटी बढ़ गई है
कुंवारे होने का एक दुख
यह भी है कमरे के सारे मच्छर
एक को ही काटते हैं
शादीशुदा होने
पर मामला 50-50%
हो जाता है
आज एक बिल्ली ने मेरा
रास्ता काट दिया??
और आगे जाके नाले में
गिर गई
मतलब हमसे पंगा??
लड़कियां कहती है
हम आज के जमाने
की लड़कियां है
जैसे हम लड़के
तो हड़प्पा की खुदाई
में निकले है