मेरी होने वाली बीवी भी:Viral Jokes in Hindi

मेरी होने वाली बीवी भी

किसी और के साथ कसमें

खा रही होगी

जानू अब तो हमें

सिर्फ मौत ही जुदा

कर सकती है

मेरी-होने-वाली-बीवी-भी
मेरी होने वाली बीवी भी

Facebook Jokes in Hindi

हे भगवान जो लड़के

फेसबुक पर लड़कियां

बन कर बैठे हैं भगवान करे

वह सब प्रेग्नेंट हो जाए


लड़की का रिश्ते का जोक्स

रिश्ता पक्का होने वाला ही था

कि लड़की ने रसोई से आवाज दी।

चाय में कितनी सिटी बजाऊं?

कसम से, लड़के वाले "चलते

हैं" कहने के लिए भी नही

रुके।


Bachapan ka pyar Jokes

जान मेरी जानेमन

599 का रिचार्ज

मेरा भूल नहीं जाना रे,

jio मेरा सिम है

नंबर तुझे दिया है,

599 का रिचार्ज

मेरा भूल नहीं जाना


शादी के जोक्स

वैसे तो गर्म कॉफी पीने के

बाद ठंडी आइसक्रीम खाना

ठीक बात नहीं

और हां, अगर किसी की

शादी में गए हो तो

बात अलग है


राज कुंद्रा जोक्स

सनी लियोन

सेलिब्रिटी और राज

कुंद्रा अपराधी हम लड़कों के

साथ इतना भेदभाव

क्यों

 

फोटो जोक्स

अपनी 2 साल पहले

की फोटो देख कर

हंसने वालों

शक्ल तुम्हारी अब भी

वैसी ही है बस कैमरे की

क्वालिटी बढ़ गई है


कुंवारा जोक्स

कुंवारे होने का एक दुख

यह भी है कमरे के सारे मच्छर

एक को ही काटते हैं

शादीशुदा होने

पर मामला 50-50%

हो जाता है


आज एक बिल्ली ने मेरा

रास्ता काट दिया??

और आगे जाके नाले में 

गिर गई

मतलब हमसे पंगा??


लड़कियां कहती है

हम आज के जमाने

की लड़कियां है

जैसे हम लड़के

तो हड़प्पा की खुदाई

में निकले है

в