बाजीगर' हो या
'धड़कन'...
या फिर असल जिंदगी...
शिल्पा शेट्टी हमेशा
गलत आदमी के प्यार
में ही पड़ी है
रिजल्ट 99.37% रहा है
वो बचे हुए 0.63%
बच्चों से मैं कहना चाहता हूँ
अब तुम्हें देवी सरस्वती भी
पास नहीं करा सकती
शादी के वक़्त,
लड़का बिजनेस करता है
ये मत देखो
क्या बिजनेस करता है,
ये देखो
सौजन्य से: शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी जोक्स |
मां बाप कुछ
करने से रोके तो
वो बुरे हैं
और बाबू रोके तो
केयर।
वाह डिजिटल हरामखोरों
घर में जो सबसे छोटे
होते हैं उनकी आधी
जिंदगी ।
दरवाजा खोलने बंद करने,
पानी पिलाने और रिश्तेदारों को
स्टेशन छोड़ने में ही निकल जाती
बच्चा अपनी माँ से:-
मां मैं भी बड़ा होकर दो
शादी करूँगा
मां:-तेरे को ये सब
कौन सिखाता है
बच्चा:- आपका "अनुपमा
सीरियल"
किसी का मुसीबत
में इतना भी साथ
मत दो
कि वो उस मुसीबत
को भूलकर आपको मुसीबत
समझने लगे
हमारी बात तो
तब बिगड़ी जब मैंने
उसको कहा कि
गर्दन पर भी थोड़ा
फाउंडेशन लगा
लिया करो
सौ बात की एक
बात सच्चा दोस्त
वही है जो
तुम्हें उदास होता हुआ
देख अपनी वाली से
बात करवा दे
पता नहीं तुम कब
आओगी मेरे जीवन
में प्रिये
तुम्हारे हिस्से
का खून मच्छर
पी रहे है
कंपनी वालों को ऐसा
फोन बनाना चाहिए
जिसमें तीसरी बार
"और बताओ"
बोलते ही कॉल खुद
कट जाए
जब किसी से
बात करने में सुकून
मिलने लगे तो
समझ लेना
बर्बादी बहुत
करीब है