1.
कृपया साड़ी के पल्लू
से अपना मुँह न ढकें..
मास्क का उपयोग करें
ये वायरस है,
आपका ससुर नहीं..!
2.
लडकियों की शादी
कम उम्र में ना करें
नादान होने के कारण वो
अपने बच्चे के आधे कुरकुरे
खुद खा लेती है।
3.
शर्मा जी से पूछा कि:
"लाकडाउन के दौरान
तुमने क्या क्या सीखा ?"
शर्मा जी: "झाडू मारते समय
आगे बढ़ना पड़ता है और
पोछा लगाते समय पीछे ।"
4.
पहला प्यार को भी भुलाया जा सकता है..
बस दूसरी वाली उससे ज्यादा मस्त होनी
चाहिए.!!
5.
ससुराल वाले पूरा
हाल-चाल पूछ लेंगे..
पर ये कभी नहीं
पूछेगे...'बेटा'
'हमारी लड़की के साथ
खुश तो हो ना?
6.
दो औरते बाते करते जा रही
थी
पहली::. पता है अपने गाँव
के सरपंच कोमा में चले गए,
दूसरी::. हाँ बहेन, पैसे वाले
तो कही भी जा सकते है
7.
जब औरतें आपस में खुसूर
पुसूर करती हैं तो समझ जाइए
कि ....
Data Transfer हो रहा है
और जब आवाज आए कि
"छोडो भी हमें क्या लेना देना"
तो...
Data Save हो गया और अब |
Viral होने के लिए तैयार है।
8.
आजकल कुछ लोग जानबूझकर थोड़ी
देर बाद रिप्लाई करते हैं
ताकि दूसरों को ना लगे कि
वो फ्री बैठे हैं।
9.
Teacher ने
CHOLESTEROL लिखकर
student से कहा Read it.
Student : Sir छोले
तक तो ठीक है पर
भटूरे की स्पेलिंग गलत लिखी है
10.
फेसबुकः - मैं सबको जानता हूँ..!
गूगल: - मेरे पास सब कुछ है..!
व्हाट्सएप्पः - मै सब की जान हूँ..!
इंटरनेट: - मेरे बिना तुम सब कुछ
नहीं हो..!
चार्जर :- आवाज नीचे...!!