1.
बीवी ऐसी होनी चाहिये
जो लड़ाई के बाद भी बोले
अब क्यों मुंह लटकाए बैठे हो
अब तो बच्चे भी सो गए
2.
कद्र किया करो अपनी पत्नी की,
जो एक कपड़ा पसंद करने
के लिए पूरी दुकान
तहस-नहस कर देती हैं!
उसने तुम्हें पसंद किया है!
3.
लड़की के बाप ने लड़की
की विदाई के वक़्त, दूल्हें
से कहा, "बेटा, हमारी
इज्ज़त अब तुम्हारे हाथ
में हैं!
यह सुन दूल्हा बोला,
"चिंता मत कीजिये आज
ही लूट लूँगा!"
4.
पति: कुछ दिनों से
बुझी-बुझी सी लग रही हो,
डाक्टर को दिखा लो..
पत्नी:दिखाया था..
पति :फिर
पत्नी : *खून* में *शॉपिंग*
की *कमी* बताई है
5.
अगर आप पति-पत्नी हैं...
और...
लड़ते नहीं हैं...
तो समझ जाइए कि...
शादी में पंडित जी ने
मंत्र सही से नहीं पढ़े थे..!!!
6.
साली और घरवाली में
अंतर ....
जो जूते चुराये वो साली,
और जो जूते मारे वो
घरवाली..!
7.
पत्नी तो
ऐसी होनी चाहिए जो खाना
खिलाने के बाद कहे
तुम लेटकर
whatsapp चलाओ
मैं पैर दबाती हूँ
8.
एक ऑटो वाले की शादी हो रही
थी।...
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त
उसके पास बैठी को वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक
और बैठ सकती है।
फिर क्या था मण्डप मे ही...
दे चप्पल दे चप्पल
9.
चलती हुई बातों में जो शब्द पकड़ ले
उसे पत्नी कहते हैं
उस शब्द का अर्थ समझाते समझाते जो
पागल हो जाए, उसे पति कहते हैं।
10.
शादी के 15 साल के बाद का रोमांस..
वाइफ: मुझे बरगर खाना है,
हसबैंड ने लाकर दिया..
वाइफ: Thanks
हसबैंड: बस Thanks
वाइफ शरमाकर,, तो अब क्या kiss करूं..
हसबैंड: बकवास मत कर,
बरगर आधा आधा कर....