1.
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो
इसका सीधा सीधा मतलब होता है वो
अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा
😂😁😬😝😜
2.
कोई बताओ में अपनी पत्नी को अब क्या जबाब दूं
वो मुझसे पूछ रही है,
तुम्हारे जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
😀 🙂 😉 🙂 😛
3.
संजू: आज तो facebook ने बचा लिया
राहुल : कैसे ? क्या हुआ ?
संजू : आज बीवी का बर्थडे था 😂😁
4.
पति:- अगर मुझे लाटरी लगी तो तुम क्या करोगी?
पत्नी:- आधे पैसे लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाउंगी
मैं भी खुश और आप भी खुश
पति:- बीस रुपये की लगी है ये ले दस और निकल ले..!!
😀 😉 🙂 😉 🙂 😛
5.
दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है 👹
सास : हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला
😂😁😬😝😜
6.
फोटो खिंचवाते समय
अधिकतर शादीशुदा
पुरुष का ध्यान
मुस्कुराने की बजाय
पेट अंदर खींचने की
तरफ रहता है
7.
पूछना यह था कि
अगर बरसात में पत्नी
फिसल कर गिर पड़े तो
उसे उठाने
से पहले हंसी
कैसे रोके
8.
मंगलसूत्र लटका
हो तो लड़की
शादीशुदा
और मुंह लटका
हो तो लड़का
शादीशुदा
9.
पहले मेरा दोस्त
जींस नहीं धो पाता था
मैंने बोला शादी कर ले
अब वह
साड़ी भी धो लेता है
10.
जींस पहनने वाली
महिला से कभी शादी
नहीं करनी चाहिए
क्योंकि उसके पास
बेलन के साथ-साथ
बेल्ट भी होती है