1.
अगर बीवी अपनी साडी का
पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो
समझ जाओ कि या तो वो
घर का काम निपटायेगी ……
या आपको ….
😂😉😛
2.
बारिश और पत्नी
दोनों शुरुआत में ही अच्छी लगती है,
बाद में.. किच किच किच किच
😂😉😛
3.
बचपन में डराया जाता था कि….
मेंढक को पत्थर मारोगे तो
गूंगी पत्नी मिलेगी….
कितना डरते थे तब…
अब लगता है काश
मार ही दिया होता..
😂😉😛
4.
पति – मुझे अजीब सी बीमारी हुई है
मेरी बीवी जब बोलती है
तो मुझे सुनाई नहीं देता
हकीम – माशाल्लाह ये बीमारी नहीं
ये तुम पर खुदा की रहमत हुई है
😂😉😛
5.
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी
से पुछा ” ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई
है इसका क्या नाम है ?
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ?
पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर
जवाब देना है जब वो
पूछेंगे ” क्या खा कर मरे थे ?”
😂😉😛
नवविवाहित दंपती रेलगाडी में
सफर कर रहे थे | गाडी एक लंबी
सुरंग से गुजरी जब सुरंग से बाहर
आई तो पति
ने कहा - मुझे मालूम होता कि
सुरंग इतनी लंबी है तो तुम्हारा
चुंबन ही ले लेता
पत्नी - तो वह तुम नहीं थे क्या ?
पत्नी ने आश्चर्य से कहा ||
7.
रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये।
दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी
हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध
लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी - तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए
माफी मांग रहे हो??
पति - किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज
नागपंचमी है, ले नागिन दूध पी ले।
8.
कोरोना तो धर्मपत्नी जैसा है।
शुरु में लग रहा था इसे कंट्रो
कर लेंगे
फिर पता चला इसके साथ तो
एडजस्ट ही करना पड़ेगा |
9.
रिश्ते वक्त आने पर
पहचाने जाते हैं
औलाद बुढ़ापे में...
दोस्त मुसीबत में...
और पत्नी लॉकडाउन में..
10.
असली इन्जीनियर, तो
पत्नियाँ होती हैं..?
#कितना भी बिगड़ा हुआ
बन्दा हो सुधार ही देती हैं