1.
दूल्हा : पंडितजी! पत्नी को
दांयी तरफ बैठाना है या बांयी तरफ?..
पंडित : देख लो, जैसा ठीक लगे
बाद में तो सर पर ही बैठेगी!
2.
पति: आओ तुम्हारी बैटरी
चार्ज कर देता हूँ।
पत्नी: रात को तो की थी।
पति: फिर कर देता हूँ।
पत्नी: नहीं, जानू इस तरह
बैटरी जल्दी फूल जायेगी।
3.
डॉक्टर एक औरत से:
क्या आप डिलीवरी के समय
बच्चे के पिता को अपने
पास देखना चाहती हैं?
औरत: नहीं उन पर पहले ही
मेरे पति बहुत शक करते हैं
4.
गहनशील जोक:
कल रात मंजू को अँधेरे में
अपने फ़ोन में चार्जर लगाने
में बड़ी दिक्कत हुई!
इसके बाद उसके दिल में
अपने पति के लिए
इज्जत बढ़ गयी!
5.
कोरोना से डरें नहीं सतर्क रहें..
बस यूं समझो जैसे बीवी सो
रही हो
और पड़ोसन नींबू मांगने आ
गई हो!
6.
1 लोहार की 101 बेटियां थी
किसी ने पूछा ये सारी आपकी हैं
लोहार की बीवी मुस्कुरा के बोली
100 सुनार की 1 लोहार की
सुनते ही लोहार बेहोश
7.
पुलिस: कल्लू की दुकान
बंद, सैलून की दुकान बंद,
शापिंग माल बंद,
फिर तू बाहर क्यों भटक रहा?
आदमी : बीबी का मुँह बंद
नहीं है ना साहब...
8.
दुनिया में वो कौन सी चीज़ है जो
सबसे ज़्यादा बार फूलती है
फिर भी उसके आकार में कोई
परिवर्तन नहीं होता?
घरवाली का थोबड़ा
9.
कुछ दिन पहले जो पुरुष status डालते थे
कि "शेरों का कोई ठिकाना नहीं होता है
लॉकडाउन में रसोईघर में
लहसुन और अदरक छील रहे हैं
10.
अभी छत की 3-4 सीढ़ी चढ़ा
ही था कि बीबी बोली-
कहां जा रहे हो.. मैं: चिड़िया को दाना देने
बीवी: तुम्हारी चिड़िया 7 दिन
के लिए मायके गई..