Husband wife Best jokes:तुम मेरे कौनसे सवाल से सबसे ज्यादा डरती हो

 1.

पति - तुम मेरे कौनसे

सवाल से सबसे

ज्यादा डरती हो

पत्नी-बच्चे सो गए क्या

 
Husband-wife-Best-jokes
Husband wife Best jokes

2.

पति गोवा गया और 15 दिन

तक नहीं लौटा !!

पत्नी ने mobile पर मैसेज किया,

"" जो चीज तुम वहाँ पैसे से खरीद

सकते हो

वो यहाँ मैं दान भी कर सकती हूँ !!

पति रात को ही घर लौट आया !


3.

पत्नी:-ये कौनसा

क़ानून है, कि तुम्हें मैं ही

खाना बना कर दूँ,

पति:-ये तो पूरी दुनिया

का क़ानून है, कि #कैदी

को खाना सरकार ही देती

है..


4.

पत्नी को बेगम क्यों

कहते हैं ?क्योंकि

शादी के बाद सारे

गम पति के हिस्से में

आते है, और पत्नी

बे-गम हो जाती है


5.

मर्द शादी के बाद भी विधार्थी

ही रहता है

बीवी को लगता है माँ सिखा

रही है

और माँ को लगता है बीवी

सिखा रही है


6.

बीवी सुबह सुबह उठ कर सीधे

मेकअप करने लगी, पति की

आँख खुली

पति: पागल हो गई हो जो सुबह

सुबह मेकअप कर रही हो

पत्नी: चुप रहो, मैंने अपने फोन

पर चेहरा देखकर खुलने वाला

लॉक लगाया था, अब फोन मुझे

पहचान नहीं रहा है।


7.

पत्नी बोली आप फ्री हो तो

कपड़े धो देना नहीं तो मैं धो दूंगी।

पति बहुत कन्फ्यूजन में है,

अब क्या समझे।


8.

अब तो पत्नी से शिकायत करना भी

मुश्किल हो गया है

कल मैंने बोला ये कैसी सब्जी बना

हो, बिल्कुल स्वाद नहीं आ रहा

पत्नी बोली रुको अभी पुलिस को

फोन करती हूं

और बताती हूं कि इन्हें कोरोना 

गया है

खाने का स्वाद नहीं आ रहा।


9.

पति ने पत्नी को मैसेज भेजा- मेरी जिंदगी

इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए

तुम्हारा शुक्रिया

मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से

तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई

हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद

दिया है

लव यू...

पत्नी ने रिप्लाई किया, 'मार लिया चौथा

पैग? आ जाओ घर कुछ नहीं कहूंगी

पति : बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे


10.

पति-पत्नी साथ सफर कर रहे थे

एक भिखारी आया.

पति ने जेब से पर्स निकाला ही था

कि भिखारी बोल उठा

'जोड़ी सात जन्म तक बनी रहे"

पति ने पर्स फिर से जेब में रख लिया

भिखारी:- भगवान करें ये सातवां जन्म हो

*"पति ने पूरा पर्स ही थमा दिया!"





в