1.
टीचर – संजू यमुना नदी
कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं
कहॉं बहती है ?😡😡
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा
😂 😂 😂 😂 😂
2.
जीजा ने अपनी छोटी साली से
पूछा -तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर
हैं...
ये तुम्हे किससे मिले हैं,
मम्मी या पापा से?
छोटी साली ने बड़े सरल
लहजे में उत्तर दिया - जहां
तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल
मेरे पापा से मिले हैं,
क्योंकि उनके सिर के
सारे बाल गायब हैं
3.
लड़की वाले : हमें लड़का पसंद नही
लड़के वाले : पसंद तो हमें भी नहीं हैं
अब क्या करे घर से निकल दे ?
😠😠😅😅😅
4.
पुलिसवाले ने पूछा :- इतनी क्यूँ पी रखी है?
शराबी :- क्या करूँ, मजबूरी थी!
पुलिसवाला :- कैसी मजबूरी?
शराबी :- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था! 🙂 🙂 🙂 🙂
5.
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक
काम ढंग से नहीं होता तुझसे ,
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा
था और तुम ये धनिया ले आए ,
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर
से निकाल देना चाहिए
बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है
पिता : क्यों ?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि
ये मेथी है
😁😋😆😎😂
6.
जब घरवालों को
मुझ पर गुस्सा आता है
तो मैं सबसे पहले
अपना मोबाइल
साइड में रख देता हूं,
कहीं छीन ना ले
7.
जितने गिरे हुए लोग
मिले हैं अगर इतने गिरे
हुए पैसे मिलते तो आज
अमेरिका में भी मेरा एक
फ्लैट होता
8.
वह चिड़िया ही
क्या जो घोंसला
ना बना दे और वह प्यार ही
क्या जो तोतला ना
बना दे
9.
चांद तारे तो अपने बजट में
नहीं आते कभी फुर्सत
निकालकर आना भंडारा
खिला देंगे
10.
क्या फायदा ऐसी
अनलिमिटेड कॉलिंग
का जब कोई ढंग से
10 मिनट बात करने के
लिए ही ना हो तो