1.
संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर
😆😎😎😜
2.
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
3.
संता का सर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”
😄😄😄😄😁😂😂
4.
प्रेमिका ने संता को फ़ोन किया:
आज मैं घर में अकेली हूं आ जाओ…
संता – पगली, तू मेरे घर आ जा, यहां सब लोग हैं,
तेरा मन लगा रहेगा
Best Santa Banta jokes |
5.
संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया ….
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया , संता थोड़ी ही देर में
भागता हुआ वापिस आया और बोला
” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है “
😄😄😄😄
6.
संता :- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ?
बंता :- चाँद जैसी।
संता :- चाँद जैसी, मतलब ?
बंता :- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये। 🙂 🙂 🙂
7.
संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा – क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!
😄😄😄😄😁😂😂
8.
संता: "प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?"
बंता: "ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है!"
संता: "वो कैसे?"
बंता: "लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो, तो हो जाता है। लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सीडीज में हो तो करना पड़ता है!"
9.
संता मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया!
सवाल: सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
संता: कार्टून नेटवर्क!
😄😄😄😄😁😂😂
10.
संता अपने बेटे पप्पू के फेसबुक पर समय बर्बाद करने से काफी परेशान था, लेकिन कभी कुछ कहता नहीं था,
एक दिन उससे रहा नहीं गया तो वह अपने बेटे के पास जाकर बोला;
संता: बेटा, छोड़ दे ये फेसबुक यह तुझे रोटी नहीं देने वाली!
पप्पू: हां पापा, मुझे पता यह मुझे रोटी नहीं देने वाली, लेकिन रोटी बनाने वाली देगी!
11.
बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता – तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो….
😄😄😄😄😁😂😂