हिंदी में पति पत्नी के लिए जोक्स:जो कभी बादलों की गरज से डर कर

 1.

एक महिला सूट सिलवाने गयी।

टेलर :- कैसी फिटिंग रखूं ?

महिला :- पड़ोसी तड़प तड़प के मर जाएँ ऐसी फिटिंग चाहिए! 

😎😍😆🤣😂

 
हिंदी-में-पति-पत्नी-के-लिए-जोक्स
हिंदी में पति पत्नी के लिए जोक्स

2.

पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिये व्हॉट्सएप पे टाईप किया – 

कैसा है सिरदर्द ?🙄

पर गलती से टाईप हो गया – 

कैसी हो सिरदर्द ?😲 

पति महोदय का ऑफिस छूटे

4 ⏰ घंटे हो गये, पर घर नहीं जा रहे है ।

😜😜😝😝😂😂


3.

बेकार ही कहते हैं लोग कि..

पत्नियाँ कभी अपनी गलती नहीं मानती!!

मेरी वाली तो रोज मानती हैं..

.

 गलती हो गई तुमसे शादी कर के! 

😅😆🤣😀😝


4. 

दो महिलाएं बात कर रही थी:

रोज गाय और कुते को कहा ढूंढने जाए,

इसीलिए पहली रोटी में खा लेती हूं,

और आखरी रोटी उनके टिफिन में रख देती हूँ


5.

वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही

वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती 😏😏😂😂


6.

हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?

पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।

हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?

पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!


7.

पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ … 😈😈

पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब 😏😏

पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है 

💘😜😝


8.

पत्नी -: तुम्हारा दिमाग इक दम सड़ गया है 😠

पति -: हां शायद, तुम्हें ज़्यादा पता है, तुम रोज़ रोज़ जो खाती रहती हो! 

😜😋


9.

पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?😈😈

पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ? 😏😏

पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था 😈😈

पति : हाँ लगाया था 😏😏

पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया 

😯😯😃😜😃😜😃


10.

 एक दोस्त ने पूछा :- क्या है, परिवर्तन की परिभाषा..?

दूसरा :- जो कभी बादलों की गरज से डर कर, लिपट जाती थी मुझ से..

आज वह खुद बादलों से भी ज्यादा गरजती है!


в