1.
बैंक की cashier खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ”
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा , सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ”
साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी
😁😁😁😁
2.
बस एक बार ये “कोरोना वायरस” खत्म हो जाये।
फिर मैं चीन जाकर, सबको दाल चावल बनाना सिखायूंगा।
साले कुछ भी खाते है। 😊😁😊
3.
खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली.. 😤😤😤
साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?” 🤔
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर..?
सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूं तो Harami 😠 ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी।
😅😅😅😃😃
4.
हिंदी भाषा में Quarantine का मतलब
जैसे
डॉक्टर की डॉक्टराईन
ठाकुर की ठकुराईन
पंडित की पंडिताइन होती है
वैसे ही
कोरोना की कोरोनटाइन होती है 🤣
इसलिए कोरोना सिर्फ कोरोनटाइन से डरता है और कुछ कर नहीं पाता।
😂😇😜🤫
आप भी कोरोनटाइन रहो।
5.
जिनके कहने से घर मे चाय तक नही बनती
वो भी युवा नेता बने घूम रहे है 😂😂😂😂
जेब मे है नही 20 रुपये लाने को बंडल🤣
ओर नाम के आगे लगा रहे है मित्र मंडल
सुधर_जाओ_रे😉 #टापरे_बिक_जाएंगे!!
😂😝🤣🤣
जीजा साली के यह जोक्स भी देखे - आपके गुब्बारे, मौसी के गुब्बारे से छोटे
6.
मुझे दो तरह की लड़कियाँ बिल्कुल पसंद नहीं
1. मुझसे बात ना करने वाली 😬😬😬😬
2. दूसरे लड़कों से बात करने वाली
😂😂😂😆😆
7.
कल रास्ते में साथ
पढ़ने वाली लड़की दिखी
तो मैंने पूछा- तुम्हें याद हैं हम
साथ में पढ़ते थे ??
लड़की ने जवाब दिया-
पढ़ती तो मैं थी,तू तो मर्गा
बनता था |
8.
आईफोन वालों की आधी जिंदगी
तो आईने के सामने फोटो लेने
में ही निकल जाती है
9.
हम उस जमाने के हैं
जब रोते हुए को चुप
कराने के लिए दोबारा से पीटा
जाता था
10.
कोई आपको पागल कहे तो दुखी
मत होना बस बैठ कर सोचना
कि यह बात लीक कैसे हुई