1.
PAPPU- डाक्टर साहब दस्त
ने बेहाल कर रखा है 😞
डाक्टर-कितना पतला आता है?
PAPPU- समझ लो कि आप उस
से कुल्ला कर सकते हो । 👌👌😛😛
2.
डॉक्टर ने संता को कहा- आपकी एक किडनी फ़ैल हो गयी है.
संता बहुत रोया , फिर आसूं पोंछते हुये बोला
.
.
.
कितने नंबर से?
😂😂😂😂😂
3.
मालकिन अपनी नौकरानी से - "तुम
तीन दिन से काम पे
नहीं आयीं और बताया तक
नहीं..? ..
नौकरानी - " मैडम जी मैंने
तो फेसबुक पे status अपडेट कर दिया था... "going to
गाँव for three days..."
साहब ने तो कमेंट भी किया था.. " miss
you गुलाबो.."
4.
गुस्सा तो तब आता हे..
जब बारात की गाड़ी में सब से पहले
सीट रोक कर बैंठे और जैसे ही
गाड़ी चलने लगे, घर वाले बोले-
तू खड़ा हो जा फूफाजी को बैठने दे
5.
एक इन्जीनीयर को यह देख कर हैरत हुई कि बैल बैलगाड़ी खींच रहा है और किसान पी कर बैलगाड़ी मे टुन पड़ा है ।
इन्जीनीयर ने किसान से कहा, "अगर बैल रुक जाये तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।"
किसान : पता चल जायेगा इन्जीनीयर साहिब, उसके ले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।
इन्जीनीयर ने एक मिनट सोचा और फिर बोला, "अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे तो घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।"
किसान ने बड़ी शांति से जवाब दिया, "हमारे बैल ने (B.Tech) नहीं किया है।
6.
एक बार एक लडका अपने लिऐ लड़की देखने गया
लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी जैसे की उल्टा तवा, लडके को बिलकुल पसंद नहीं आई
लड़की का बाप बोला- साहब लड़की पसंद कर जाओ, कार दे देंगे दहेज़ में
लडका बोला - भाई तू तो कार दे देगा, अगर ये काला जामुन हमारे घर आ गया तो अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए हेलीकॉप्टर देना पड़ेगा